इटावा: रामगोपाल यादव का बना फेक फेसबुक अकाउंट, ट्वीट कर दी जानकारी
इटावा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने फेक फेसबुक आईडी मामले के बार में ट्वीट कर बताया है। उन्होंने कहा, मेरी कोई भी फेसबुक आईडी नहीं है, क्योंकि मैं फेसबुक यूज नहीं करता हूं। मैं लोगों से यह भी अपील कर रहा हूं कि मेरी फेसबुक आईडी को जॉइन न करें और न …
इटावा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने फेक फेसबुक आईडी मामले के बार में ट्वीट कर बताया है। उन्होंने कहा, मेरी कोई भी फेसबुक आईडी नहीं है, क्योंकि मैं फेसबुक यूज नहीं करता हूं। मैं लोगों से यह भी अपील कर रहा हूं कि मेरी फेसबुक आईडी को जॉइन न करें और न ही शेयर करें।
जिले के किसी शख्स ने दो दिन पहले रामगोपाल यादव के फर्जी फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की। जिसमें, शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई दी गई थी। इस बधाई वाले पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट को जमकर वायरल किया था।

पोस्ट का संज्ञान लेते हुए रामगोपाल यादव ने अपने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि मैं फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करता हूं। कोई अन्य व्यक्ति मेरे नाम से एक अकाउंट चला रहा है। जिस पर आए दिन तरह-तरह की पोस्ट की जा रही हैं।
शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की खबर से सपा-प्रसपा समर्थकों में खुशी की लहर दिखाई दी थी। वहीं देर शाम रामगोपाल यादव की ओर से अपने ट्विटर हैंडल से फेसबुक आईडी न चलाने की बात कही गई, जिससे की साफ हो गया कि फेसबुक अकाउंट से 2 दिन पूर्व किए गए पोस्ट उनके द्वारा नहीं किए गए थे।
पढ़ें- डांगी ने सूखा राहत का लाभ भूमिहीन किसानों को दिए जाने की मांग की
