लखनऊ: मड़ियांव क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर पुलिस कमिश्नर सख्त, कोतवाली प्रभारी का किया तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मड़ियांव कोतवाली के प्रभारी वीर सिंह पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर पड़ी है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर उन्हें तबादला करते हुए अपराध शाखा में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से मड़ियांव में लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए लिया गया है। वहीं अपराध शाखा में …

लखनऊ। मड़ियांव कोतवाली के प्रभारी वीर सिंह पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर पड़ी है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर उन्हें तबादला करते हुए अपराध शाखा में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से मड़ियांव में लगातार बढ़ते क्राइम ग्राफ को देखते हुए लिया गया है। वहीं अपराध शाखा में तैनात अनिल कुमार को मड़ियांव का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

लूट मामले को लेकर हुई कार्रवाई

याद रहे कि गत 12 मार्च को मड़ियांव में पत्तल-दोना व्यापारी ऋषि गुप्ता के घर पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी। वहीं 13 मार्च को एपीजे अब्दुल कलाम रोड में लूट के मुख्य अभियुक्त सह शातिर अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। चर्चा है कि इस मुठभेड़ के दौरान वीर सिंह ने अपराधी पर फायरिंग करने से इनकार कर दिया था। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पूर्व गत 17 फरवरी को एसबीआई कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट के इरादे से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ललित मोहन पांडेय (76) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, पर पुलिस अबतक हत्यारे को पकड़ नहीं सकी।

यह भी पढ़ें: बरेली: बिना राशन के ही मनेगी गरीब कार्ड धारकों की होली

संबंधित समाचार