बाराबंकी: हैदरगढ़ की घटना को लेकर फतेहपुर में भी वकीलों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। हैदरगढ़ के पूर्व बार अध्यक्ष के भतीजे के साथ हूई मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय बार संघ के वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। घटनाक्रम की निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। बुधवार को हैदरगढ़ के …

बाराबंकी। हैदरगढ़ के पूर्व बार अध्यक्ष के भतीजे के साथ हूई मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय बार संघ के वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। घटनाक्रम की निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।

बुधवार को हैदरगढ़ के पूर्व बार संघ अध्यक्ष जसकरण तिवारी के भतीजे रवी तिवारी समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम से मिलने गए थे। वार्ता के दौरान बात बिगड गई तो तहसीलदार आर डी निसाद ने अधिवक्ता पर अपने कर्मचारियों के साथ हमला बोल दिया और मारपीट की।

जब जानकारी पूरे जनपद के वकीलों में फैली तो स्थानीय बार संघ के अधिवक्ताओं ने इस घटना क्रम की घोर निन्दा करते हुए पूरानी तहसील में एकत्र होने लगे। देखते ही देखते अधिवक्ता अंदोलित हो गए। मौके पर पहुंचे बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि हम घटनाक्रम की घोर निन्दा करते है, और मांग करते है कि दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुरानी तहसील से होकर उपजिलाधिकारी न्यायालय पहुंचे और एसडीएम डा सचिन कुमार वर्मा को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा, राजीव नयन तिवारी, प्रदीप कुमार निगम, हरिनाम सिंह वर्मा, एसपी सिंह, ओम प्रकाश यादव, इन्द्रश शुक्ला, बृजेश मिश्र, अनीत रावत, अलीउद्दीन, सतीश वर्मा, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, धमेन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

पढ़ें-एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड रखना जरूरी नहीं: पीयूष गोयल 

संबंधित समाचार