लखनऊ: होली पर्व पर गुलाल बम और चटाई की धूम, चाइनीज रंग, पिचकारी गायब
लखनऊ। इस बार होली के त्यौहार पर बाजार में प्राकृतिक रंगो तथा गुलाल की बाहर है। राजधानी में जगह जगह पर रंगो,पिचकारी, मिठाइयों तथा तरह-तरह के मुखोटों से दुकानें सजी हुई हैं। रंग विक्रेताओं के मुताबिक इस बार चाइनीज पिचकारी तथा रंग बाजार से लगभग गायब है और जो हैं भी उनकी कीमतें इतनी ज्यादा …
लखनऊ। इस बार होली के त्यौहार पर बाजार में प्राकृतिक रंगो तथा गुलाल की बाहर है। राजधानी में जगह जगह पर रंगो,पिचकारी, मिठाइयों तथा तरह-तरह के मुखोटों से दुकानें सजी हुई हैं।
रंग विक्रेताओं के मुताबिक इस बार चाइनीज पिचकारी तथा रंग बाजार से लगभग गायब है और जो हैं भी उनकी कीमतें इतनी ज्यादा है कि कोई लेना पसंद नहीं कर रहा है। इस बार होली भी दिवाली की तरह मनाए जाने का दवा हो रहा है,दुकानदारों की मानें तो गुलाल अनार, गुलाल बम, तथा गुलाल चटाई की खूब मांग है, विशेषकर बच्चों में यह काफी पसंद किए जा रहे हैं।
दरअसल, आपसी सौहार्द ,रंगो उमंगो तथा प्रेम का पर्व होली का रंग बाजारों में देखा जा सकता है,रंग तथा गुलाल से बाजार सजे हुए हैं। रंग बिरंगी पिचकारी तथा तरह-तरह के चेहरे पर लगाने वाले खिलौने यानी की मुखौटों से बाजार गुलजार है। राजधानी के भूतनाथ ,अमीनाबाद,निशातगंज आलमबाग, गोल मार्केट, पत्रकारपुरम चौराहा समेत तमाम जगहों पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई हैं, जिनमें मिठाईयां,गुझिया, पापड़, चिप्स रंग,गुलाल,पिचकारी खरीदते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
पढ़ें-कई सालों के बाद एड शूट में साथ नजर आएगी गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी
