रायबरेली: डीएम एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

रायबरेली: डीएम एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

रायबरेली। बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार ने  ने पीस कमेटी की बैठक की। अधिकारियों ने निर्देश दिये है कि 17, 18 मार्च को होली व शब-ए-बारात के पर्व मनाया जाना है। जिसमें  असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जय व पर्व को शान्ति सदभाव व भाईचारे के साथ …

रायबरेली। बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार ने  ने पीस कमेटी की बैठक की। अधिकारियों ने निर्देश दिये है कि 17, 18 मार्च को होली व शब-ए-बारात के पर्व मनाया जाना है। जिसमें  असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जय व पर्व को शान्ति सदभाव व भाईचारे के साथ मनाये।

अधिकारियों ने कहा कि एसडीएम व सीओं सवेदनशील होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए होली के साथ ही सभी पर्वो सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिये जा चुके हैं। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाए साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता में अधिक वृद्धि हो। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस लगे।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी थानों में होली व शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र में यदि कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण करा लें। उन्होंने कहा कि पर्वो में कोई भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाये।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि होली पर्व को आपसी भाईचारे व सद्भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की समुचित तैयारियों की समीक्षा कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये।  उन्होने सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रभारियों के साथ ही शांति समिति तथा अन्य लोगों से अपील करे कि होली में किसी भी प्रकार का हुड़दंग आदि न किया जाये न ही कोई नशा आदि करके लड़ाई, झंगड़ा, फसाद आदि न किया जाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर एडीएम ई राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद सहित समस्त एसडीएम, थाना प्रभारी, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत, अन्य पीस कमेटी के सदस्य अतुल गुप्ता, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, संदीप जैन, महेन्द्र अग्रवाल व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-मुरादाबाद : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर ठगी का धंधा शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिल्म का फर्जी लिंक