हरदोई: ट्रेन से कटकर युवती की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कछौना(हरदोई)। शनिवार शाम बालामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन पर एक 22 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना माधौगंज के ग्राम परचल रसूलपुर निवासी गुड्डू गुप्ता की 22 वर्षीय पुत्री राखी गुप्ता की काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय अनियंत्रित हो जाने से ट्रेन की …
कछौना(हरदोई)। शनिवार शाम बालामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन की डाउन लाइन पर एक 22 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना माधौगंज के ग्राम परचल रसूलपुर निवासी गुड्डू गुप्ता की 22 वर्षीय पुत्री राखी गुप्ता की काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय अनियंत्रित हो जाने से ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। राखी मेडिकल की पढ़ाई करती थी और शनिवार को अपने घर से परिजनों के साथ बालामऊ आई थी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस जा रही थी।
ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित हो जाने से ट्रेन के नीचे चली गई और कटकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जीआरपी बालामऊ ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही की।
पढ़ें-अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा ऑटो एक्सपो के अगले संस्करण का आयोजन
