बहराइच: चोरों ने दो मकान से तीन लाख की संपत्ति उड़ाई, एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा के मझरा गांव में रविवार रात चोर पहुंच गए। चोरों ने दो ग्रामीणों के मकान से नकदी समेत तीन लाख की चोरी की। वहीं ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पिटाई की। इसने बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। डायल 112 से पुलिस चोर को ले जा रही थी। जंगल में पहुंचते …
बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा के मझरा गांव में रविवार रात चोर पहुंच गए। चोरों ने दो ग्रामीणों के मकान से नकदी समेत तीन लाख की चोरी की। वहीं ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पिटाई की। इसने बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। डायल 112 से पुलिस चोर को ले जा रही थी। जंगल में पहुंचते ही चोर फरार हो गया।
कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम मझरा में सोमवार रात को चोर पहुंच गए। दो चोर ग्रामीणों के मकान में घुस गए। जबकि एक चोर गांव के चौराहे पर निगहबानी कर रहा था। चोरों ने गांव मझरा बझनारी गौडी निवासी छोटेलाल और प्रताप नारायण के यहां से सोने और चांदी के जेवरात, कपड़ा, बर्तन के साथ नकदी चुराई। इसके बाद सभी फरार हो गए। तीन लाख की संपत्ति चोरी हुई है। वहीं आहट पाकर ग्रामीण जागे। सभी ने गांव के पास निगहबानी कर रहे चोर को पकड़ लिया। इसके बाद चोर की लात घूंसे से पिटाई करते हुए अन्य साथियों के नाम पूछे। चोर ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
डायल 112 की पुलिस चोर को लेकर कोतवाली जा रही थी। नौबना जंगल में वाहन पहुंचा। तभी चोर वाहन से कूदकर जंगल की ओर फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाल गणेशदत्त और चौकी इंचार्ज अमृतपुर कमलेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।
पढ़ें-बरेली: भाजपा को वोट देने पर तीन तलाक की नौबत आई, पति ने घर से निकाला
