पीलीभीत: युवक ने गंवा दी जान, पुलिस सूदखोर पर मेहरबान
पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फंदा लगाकर खुद की जान दे दी। परिवार एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से न्याय की आस लगाए हुए हैं। मगर, पुलिस सूदखोर पर मेहरबान बनी हुई है। एक माह बाद भी अब तक पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। आरोपी की धरपकड़ …
पीलीभीत, अमृत विचार। सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फंदा लगाकर खुद की जान दे दी। परिवार एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से न्याय की आस लगाए हुए हैं। मगर, पुलिस सूदखोर पर मेहरबान बनी हुई है। एक माह बाद भी अब तक पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है। आरोपी की धरपकड़ के लिए चंद दिन दबिश देने के बाद कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
शहर के मोहल्ला आसफजान के रहने वाले सागर शर्मा उर्फ आकाश ने करीब एक माह पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। उसका शव अपने ही कमरे में लटका मिला था। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजन से जानकारी जुटाई गई तो मामला सूदखोर की प्रताड़ना से जुड़ा निकला। पत्नी की तहरीर पर मोहल्ला काला मंदिर निवासी पवन मिश्रा और दो अज्ञात के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।
शुरुआत में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी के न मिलने की बात कह दी गई थी। इसके बाद चुनाव और फिर होली की व्यवस्तता के नाम पर कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। आलम ये रहा कि अब तो इस मामले को पुलिस भुला सा चुकी है। उधर, परिजन न्याय के लिए परेशान होकर पुलिस से आस लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
