गोण्डा में हिन्दू संगठनो ने फूंका गहलोत सरकार का पुतला
गोण्डा। राजस्थान प्रांत के सालासर चुरु में रामदरबार अंकित स्वागत द्वार को ढहाए जाने के विरोध में सोमवार को यहां नगर क्षेत्र में हिन्दू संगठनों ने गहलोत सरकार का पुतला फूंका। हनुमान गढ़ी मंदिर गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू संगठनो ने गहलोत सरकार का पुतला फूंका। विहिप के धर्मयात्रा प्रमुख राकेशवर्मा उर्फ गुड्डू …
गोण्डा। राजस्थान प्रांत के सालासर चुरु में रामदरबार अंकित स्वागत द्वार को ढहाए जाने के विरोध में सोमवार को यहां नगर क्षेत्र में हिन्दू संगठनों ने गहलोत सरकार का पुतला फूंका। हनुमान गढ़ी मंदिर गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू संगठनो ने गहलोत सरकार का पुतला फूंका।
विहिप के धर्मयात्रा प्रमुख राकेशवर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा ने बताया कि सालासर मंदिर परिसर के पास सड़क पर बने रामदरबार गेट को कांग्रेस की गहलोत सरकार के इशारे पर पीडब्लूडी ने जानबूझ कर बुल्डोजर से गेट को गिराकर हिन्दू संगठनों की आस्था से खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्थान में कांग्रेस रियासत के गहलोत आखिरी सुल्तान है। प्रभु राम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे और राजस्थान की रामभक्त जनता अपने बुल्डोजर से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
