बरेली: 10.36 करोड़ से जोड़ी गई डोहरा व बीसलपुर रोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा नगर परियोजना के लिए जब भूमि अधिग्रहण की तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि डोहरा व बीसलपुर रोड भी जोड़े जाएंगे। डोहरा रोड पर पुल से उतरते ही संकरी सड़क रामनगर होते हुए डोहरिया के पास से निकलकर बीसलपुर रोड को जोड़ती थी, लेकिन इस …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा नगर परियोजना के लिए जब भूमि अधिग्रहण की तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि डोहरा व बीसलपुर रोड भी जोड़े जाएंगे। डोहरा रोड पर पुल से उतरते ही संकरी सड़क रामनगर होते हुए डोहरिया के पास से निकलकर बीसलपुर रोड को जोड़ती थी, लेकिन इस सड़क पर बाहरी व्यक्ति नहीं जा पाते थे।

बीडीए ने रामगंगा नगर परियोजना में आवासीय कालोनियां विकसित कीं। कालोनियों में आने-जाने के लोगों को बेहतर विकल्प देने के लिए सबसे पहले डोहरा रोड को बीसलपुर रोड से जोड़ने की योजना तैयार की।करीब 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराने के लिए इसका प्रस्ताव शासन को भेजा। शासन से 2019 में 10.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली।

सड़क निर्माण के लिए बीडीए को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। बीडीए ने सड़क निर्माण शुरू करा दिया। राज्य सरकार से दो किस्तें बीडीए को पहले ही मिल गईं। पांच दिन पहले तीसरी किस्त के रूप में 2.59 करोड़ रुपये और मिले। अभी अंतिम किस्त मिलना शेष है, लेकिन बीडीए ने आमजन की सहूलियत के लिए अपना धन लगाकर सड़क का निर्माण करा दिया।

45 मीटर चौड़ी सड़क बनी है। बीच में डिवाइडर के दोनों ओर फैंसी लाइटें लगाई गई हैं। कार वाले अब इस सड़क से फर्राटा भरने लगे हैं। बीडीए के अधिकारी कहते हैं कि सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सौंदर्यीकरण का कुछ काम रह गया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेच

संबंधित समाचार