पीलीभीत: मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटे युवक की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, बरखेड़ा/अमृत विचार। मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटे हरदोई के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर सड़क पार करते वक्त उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजन को बुलाया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब …

पीलीभीत, बरखेड़ा/अमृत विचार। मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटे हरदोई के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर सड़क पार करते वक्त उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजन को बुलाया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर सिमरिया ताराचंद गांव के पास 40 वर्षीय युवक सड़क पार कर रहा था। इस बीच उसे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि मृतक की जेब से ट्रेन का एक टिकट मिला था। उसके अलावा सोशल मीडिया की मदद ली गई। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त हरदोई जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोडरा निवासी 38 वर्षीय अजय प्रताप सिंह पुत्र हरनाम सिंह के रुप में हुई है। परिजन से जानकारी करने पर पता चला कि मृतक मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने गया था। वहां से वापस लौटा था और हादसे में उसकी जान चली गई।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: केंद्र पर पकड़ी गई नकल तो कराई जाएगी एफआईआर

 

संबंधित समाचार