‘शर्माजी नमकीन’ के सेट पर ऋषि कपूर ने लगाई थी जूही चावला को डांट, एक्ट्रेस ने बताई वजह
मुंबई। बॉलीवुड के महान एक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी लास्ट फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ऋषि कपूर खुद अपनी आखिरी फिल्म पूरी न कर सके हों, लेकिन मेकर्स ने एक्टर परेश रावल के साथ फिल्म को पूरा किया है, बल्कि अब ये जल्द …
मुंबई। बॉलीवुड के महान एक्टर ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी लास्ट फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ऋषि कपूर खुद अपनी आखिरी फिल्म पूरी न कर सके हों, लेकिन मेकर्स ने एक्टर परेश रावल के साथ फिल्म को पूरा किया है, बल्कि अब ये जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस जूही चावला भी दिखने वाली हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस जूही चावला ने कहा बताया है कि कैसे इस फिल्म के सेट पर एक ‘इनसिक्योर एक्टर’ होने के लिए उन्हें ऋषि कपूर से डांट पड़ी थी।
जूही ने बताया कि कैसे वह अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी कॉन्शियस थीं और हर सीन देने के बाद मॉनीटर चेक किया करती थीं। एक्ट्रेस के इस व्यवहार से ऋषि कपूर काफी चिढ़ गए और उन्होंने जूही चावला को डांट लगा दी। एक्ट्रेस ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा, ‘मोनीटर एक्टरों के लिए नहीं होते हैं। तुम एक इनसिक्योर एक्टर की तरह क्यों बिहेव कर रही हो।’
बता दें कि ऋषि कपूर और जूही चावला ‘बोल राधा बोल’, ईना मीना डीका, ‘दरार’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।
पढ़ें-एंटनी ब्लिंकन का कहना, पुतिन के नेतृत्व में रूसी सैन्यबलों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किया
