बाराबंकी: खड़ी फसल जोतवाकर अतिक्रमण मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
बाराबंकी। सरकारी जमीन पर एक अतिक्रमणकारी के द्वारा किये गये नाजायज कब्जे को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उसके खडी फसल जोतवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार राहुल सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई। कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अगासण्ड की भूमि पर नजायज तरीके से ग्राम ताला बैनाटीकरहार निवासी दिनेश कुमार, …
बाराबंकी। सरकारी जमीन पर एक अतिक्रमणकारी के द्वारा किये गये नाजायज कब्जे को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उसके खडी फसल जोतवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई तहसीलदार राहुल सिंह के दिशा-निर्देश पर की गई।
कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अगासण्ड की भूमि पर नजायज तरीके से ग्राम ताला बैनाटीकरहार निवासी दिनेश कुमार, राजू उर्फ राज कुमार, चंद्रश्याम, नन्दकिशोर, मनोज कुमार पुत्रगण नथाई सिंह द्वारा अवैध कब्जा करके कृषि का कार्य किया जा रहा था। हल्का लेखपाल द्वारा की गई जांच के अनुक्रम मे पाया गया कि यह सरकार की सुरक्षित जमीन है। तहसीलदार राहुल सिंह के दिशा-निर्देश खेत को जोतवाकर अतिक्रमणकारी से कब्जा मुक्त कराया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र यादव, लेखपाल लक्ष्मीकान्त मिश्रा, कुर्सी लेखपाल अशोक कुमार सरोज व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: लाइफ जैकेट के बिना नौकायान कराया तो होगा लाइसेंस निरस्त
