लखनऊ: सिक्स लेन होगा लखनऊ-गोरखपुर हाईवे! सरकार गठन के बाद शुरू होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि, कुशीनगर के बौद्ध सर्किट और गोरखपुर की गोरक्षपीठ को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाले लखनऊ-गोरखपुर फोर लेन हाईवे जल्द ही सिक्स लेन किया जा सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों शहरों के बीच आने वाले शहरों बीच बनने वाली दो अतिरिक्त लेन के लिए सर्वे का काम पूरा हो …

लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि, कुशीनगर के बौद्ध सर्किट और गोरखपुर की गोरक्षपीठ को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाले लखनऊ-गोरखपुर फोर लेन हाईवे जल्द ही सिक्स लेन किया जा सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों शहरों के बीच आने वाले शहरों बीच बनने वाली दो अतिरिक्त लेन के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। प्रदेश में सरकार का गठन होने के बाद जल्द ही इस हाइवे पर सिक्स लेन का काम शुरू होने की संभावना है।

दरअसल, माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। यहां बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके अलावा गोरखपुर की गोरक्षपीठ का अंतरराष्ट्रीय महत्व भी इसमें अहम भूमिका निभा रहा है।

इतना ही नहीं दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधायक हैं और गोरखनाथ स्थित गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। इस पीठ में आस्था रखने वाले भी बड़ी संख्या में है। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा बौद्ध सर्किट के केंद्र कुशीनगर पहुंचने के लिये भी यही हाईवे है।

कुशीनगर में म्यांमार, बैंकॉक, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका, कोरिया, भूटान, जापान से बड़ी संख्या में बौद्ध पर्यटक आते हैं। मौजूदा समय में यह फोर लेन हाईवे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संतकबीरनगर होकर गोरखपुर तक जाता है।

यह भी पढ़े:  बरेली: शहीद-ए- वतन की मजार के समीप गंदगी व शराब की बोतल देख भड़के

संबंधित समाचार