अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिग बी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। सुबह 10:00 बजे के करीब वह चार्टर प्लेन से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वह टिहरी स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों की मानें तो वे किसी मूवी की शूटिंग के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं।
उनके आने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। एयरपोर्ट पर प्रशंसक अमिताभ बच्चन को देखकर काफी खुश नजर आए और फोटो खींचते हुए नजर आए। हालांकि उनके नजदीक जाने में लोग सफल नहीं हो पाए और दूर से ही अभिवादन करते हुए अपनी कार में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गए।
