बनबसा: वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर गए पर्यावरण मित्र
बनबसा, अमृत विचार। बकाया तीन माह का वेतन और ईपीएफ भुगतान नहीं होने से नाराज पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं। इससे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हड़ताली पर्यावरण मित्रों ने भुगतान तक काम पर वापस नहीं लौटने का एलान किया है। मंगलवार को पर्यावरण मित्रों ने वेतन और ईपीएफ भुगतान …
बनबसा, अमृत विचार। बकाया तीन माह का वेतन और ईपीएफ भुगतान नहीं होने से नाराज पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं। इससे नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हड़ताली पर्यावरण मित्रों ने भुगतान तक काम पर वापस नहीं लौटने का एलान किया है।
मंगलवार को पर्यावरण मित्रों ने वेतन और ईपीएफ भुगतान की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल को ज्ञापन दिया था। इसमें उन्होंने मांग जल्द पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी। गुरुवार तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पर्यावरण मित्र शुक्रवार से नगर पंचायत प्रांगण पर धरने पर बैठ गये और अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।
इस मौके पर हड़ताली पर्यावरण मित्रों ने कहा कि ठेकेदार ने जनवरी से तीन माह का वेतन और ईपीएफ का भुगतान नहीं किये जाने से परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान शाखा कार्यालय अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर की अगुआई में महामंत्री अरूण कुमार, अर्जुन, नरेश विश्वकर्मा, शानू देवी, कमलेष देवी, सोनी देवी, लक्ष्मी देवी, नीलम देवी, सोनू देवी, मिथलेश देवी, सुनील, सौरभ, राजपाल, राजन, अभिषेक, बीरपाल, राजकिरण, नन्हेलाल, महेन्द्रपाल आदि पर्यावरण मित्र शामिल है।
