त्वेसा और अमनदीप ने जोहानिसबर्ग लेडीज ओपन गोल्फ के कट में किया प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जोहानिसबर्ग। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने जोबर्ग लेडीज ओपन के पहले दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इवन पार 73 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया। त्वेसा एक ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है। भारत की अमनदीप द्राल ने निराशाजनक पहले दौर के बाद वापसी करते …

जोहानिसबर्ग। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने जोबर्ग लेडीज ओपन के पहले दौर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इवन पार 73 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया। त्वेसा एक ओवर 147 के स्कोर के साथ संयुक्त 16वें स्थान पर है।

भारत की अमनदीप द्राल ने निराशाजनक पहले दौर के बाद वापसी करते हुए 78 . 73 स्कोर किया और वह संयुक्त 48वें स्थान पर है । भारत की वापसी कपूर, दीक्षा डागर और सिद्धी कपूर कट में प्रवेश से चूक गई । मारिया हर्नांडिज और लिन ग्रांट पार 73 स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।

संबंधित समाचार