बरेली: बिजली अधिकारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के अधिकारियों का धरना शनिवार को भी मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो वे अप्रैल में तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। बिजली खरीद में हुए घोटाले के विरोध में …

बरेली, अमृत विचार। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के अधिकारियों का धरना शनिवार को भी मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में जारी रहा। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो वे अप्रैल में तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

बिजली खरीद में हुए घोटाले के विरोध में बिजली के अधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा पूरे मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनके आंदोलन को दबाने का प्रयास किया तो उच्च प्रबंधन अंजाम भुगतने को तैयार रहे। वहीं, अधिकारियों के प्रदर्शन से बिजली बकाया बिल वसूली का अभियान पूरी तरह से ठप हो गया है।

शनिवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियंता रणजीत चौधरी, राजेश शर्मा, अनुज गुप्ता, एसडीओ सत्यार्थ गंगवार और गौरव शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: तीसरे दिन 1267 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

संबंधित समाचार