विधानसभा चुनाव में अतरंगी शर्त लगाने वाला सपा समर्थक हुआ खुश, अखिलेश यादव के दिए पैसों से खरीद ली बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा। विधानसभा चुनाव 2022 में अतरंगी शर्त लगाने वाले युवक को अब राहत मिल रही है। मतगणना से पहले अपने एक दोस्त से शर्त लगायी थी कि अगर सपा हारती है तो वह अपनी बाइक भाजपा समर्थक को दे देंगे। शर्त केवल बातों की नहीं थी, शर्त थी कि जो शर्त हारेगा वह अपनी बाईक …

बांदा। विधानसभा चुनाव 2022 में अतरंगी शर्त लगाने वाले युवक को अब राहत मिल रही है। मतगणना से पहले अपने एक दोस्त से शर्त लगायी थी कि अगर सपा हारती है तो वह अपनी बाइक भाजपा समर्थक को दे देंगे।

शर्त केवल बातों की नहीं थी, शर्त थी कि जो शर्त हारेगा वह अपनी बाईक अथवा ऑटो जीतने वाले को देगा। दोनों ने यह शर्त बकायदा 100/- रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित में लगाई।

सपा समर्थक जब अपनी शर्त हार गया तो उसको अपनी बाईक भाजपा समर्थक को देनी पड़ी, यह शर्त पूरे जिले में आग की तरह फैल गई और सुर्खियों में छा गई, जिसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शर्त हारे युवक को अपने पास मिलने के लिये बुलाया और हारी हुई बाईक के एवज में 1 लाख 10 हजार रुपये की चेक सौंपी थी।

साथ ही यह भी कहा था कि दोबारा ऐसी शर्त मत लगाना। आज युवक ने नई पल्सर गाड़ी खरीद ली है और काफी खुश नजर आ रहा है।

पढ़ें- आगरा: गोदाम की जगह हुआ मस्जिद का निर्माण, स्थानीय निवासियों ने की एसएसपी से शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी

संबंधित समाचार