संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद शव दफनाया

संदिग्ध परिस्थितियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद शव दफनाया

बहराइच। फखरपुर के अंगनापारा गांव में रविवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंची। मोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया गया है। बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज अंतर्गत अंगनापारा गांव में रविवार को ग्रामीण आवागमन कर रहे …

बहराइच। फखरपुर के अंगनापारा गांव में रविवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम गांव पहुंची। मोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया गया है।

बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज अंतर्गत अंगनापारा गांव में रविवार को ग्रामीण आवागमन कर रहे थे। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को देखा। सूचना पुलिस को दी गई। डायल 112 की तीन गांव पहुंची। वनकर्मी भी सूचना पाकर पहुंच गए। सभी ने मरौचा स्थित नर्सरी में मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद नर्सरी की जमीन में शव को दफना दिया। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि मोर के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गया है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। ऐसे में स्वाभाविक मौत होने की संभावना है।

पढ़ें-इटावा: चुनाव काल खत्म होते ही फिर शुरू हुई अखिलेश और शिवपाल यादव की महाभारत