रायबरेली: निर्माणाधीन ब्रिज से लोहे के उपकरण चोरी, दो गिरफ्तार
रायबरेली। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में बाई पास सड़क के लिए सई नदी में बन रहे ब्रिज से लोहे की उपकरण चोरी हो गई , मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लोहा बरामद किया है। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के लिए शहर के बाहर से बाई पास बन रहा …
रायबरेली। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में बाई पास सड़क के लिए सई नदी में बन रहे ब्रिज से लोहे की उपकरण चोरी हो गई , मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से लोहा बरामद किया है। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के लिए शहर के बाहर से बाई पास बन रहा है । यह बाई पास भदोखर थाना क्षेत्र के गांव कोरचंदमऊ के पास सई नदी के पास से निकलता है।
यहां पर बाई पास के लिए नदी में ब्रिज का निर्माण चल रहा हैं।दो दिन पहले इस निर्माणाधीन ब्रिज से काफी मात्रा में लोहे के उपकरण चोरी हो गए थे । जिसमे ब्रिज के चौकीदार ने भदोखर थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की । पुलिस का कायना है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोरचंदामऊ निवासी उपेंद्र उर्फ मनऊ तथा निखिल पुत्र अनिल
दुबे को हिरासत में ले कर पूंछ तांछ की गई तो चोरी की घटना का खुलासा हो गया है।
दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी उपकरण बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक एशकांत सिंह ने बताया कि पकड़े गए उपेंद्र और निखिल के पास से मात्र 65किग्राचोरी का लोहे की पीपे बरामद हुआ है। जबकि अन्य लोहा अभियुक्तों ने बेंच दिया है ।मामला दर्जकर आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-इटावा: चुनाव काल खत्म होते ही फिर शुरू हुई अखिलेश और शिवपाल यादव की महाभारत
