बलिया: जमीन के विवाद में दो भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष, युवक की मौत, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी एवं सीओ सदर जगवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। …

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी एवं सीओ सदर जगवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया।

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुरचीट गांव में रास्ते के विवाद में दीनानाथ गोंड एवं स्वर्गीय वकील गोड़ के परिवार के बीच शनिवार की सुबह मारपीट हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे, संभल चलने लगे। इसमें एक पक्ष के अमरजीत गोंड उर्फ गोलू (20) पुत्र स्व. वकील गोंड गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसकी मां शैल कुमारी भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, 12 वर्ष से दोनों परिवारों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने शैल कुमारी की तहरीर पर रामप्रवेश गोंड उर्फ बड़े और उनके पुत्र धर्मेंद्र गोंड एवं रामसेवक गोंड पर मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें:-मथुरा: नाबालिग बेटे ने एक ही चिता पर अपने माता पिता को दी मुखाग्नि, पैसों को लेकर हुई थी हत्या

संबंधित समाचार