IAS Tina Dabi Marriage : दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी टीना डाबी, 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे पर आया दिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आईएएस टॉपर टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना अपने से 13 साल बड़े 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करेंगी। टीना ने इंस्टाग्राम पर प्रदीप के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले …

नई दिल्ली। आईएएस टॉपर टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना अपने से 13 साल बड़े 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करेंगी। टीना ने इंस्टाग्राम पर प्रदीप के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं। फोटो पोस्ट करते हुए टीना ने लिखा, ‘वो मुस्कान ओढ़ रही हूं, जो तुमने दी है।’ टीना की पहली शादी आईएएस अतहर खान से साल 2018 में हुई थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था।

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

टीना और प्रदीप की ये दूसरी शादी
अब इनकी शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई है। टीना और प्रदीप की शादी 22 अप्रैल 2022 को होगी। इस समारोह का आयोजन जयपुर के होटल होलिडे इन में होना है। बता दें कि दोनों की ये दूसरी शादी है।

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

कौन हैं प्रदीप गावंडे?
बता दें कि प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वहीं प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा पास करने से पहले MBBS रच चुके हैं। प्रदीप की भी पहली शादी टूट चुकी है।

IAS प्रदीप गवांडे

यूपीएससी की टॉप हैं टीना
टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। जबकि कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर खान ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था। एक समय तक दोनों राजस्थान कैडर के अधिकार रहे, लेकिन टीना से तलाक के बाद अतहर जम्मू-कश्मीर कैडर लेकर अपने राज्य वापस लौट गए। फिलहाल टीना राजस्थान में ज्वॉइंट सेक्रेटरी ऑफ फाइनेंस के पद पर कार्यरत हैं। जबकि अतहर कमिशनर ऑफ श्रीनगर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन के रूप में सेवा दे रहे हैं।

टीना डाबी

ट्रेनिंग के दौरान हुई थी टीना और अतहर की मुलाकात
आईएएस ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। टीना डाबी से अतहर आमिर खान की पहली मुलाकात साल 2016 में मसूरी में एक सम्मान समारोह के दौरान लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी फॉर एडमिनिस्ट्रेशन में हुई थी। इस दौरान दोनों की ट्रेनिंग चल रही थी। फिर यहीं से दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि वो अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थीं और उन्हें पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया था। नवंबर, 2021 में टीना ने अतहर के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया। हालांकि दोनों को परिवार का तो सपोर्ट मिला, लेकिन अलग-अलग धर्म का होने की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

2021 को हुआ तलाक
दोनों के रिश्तों में दरार पहली बार उस वक्त नजर आई जब टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे से ‘खान’ सरनेम हटा लिया था। इसके बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। आखिरकार कपल ने नवंबर, 2020 में आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला कर लिया और 10 अगस्त, 2021 को दोनों का तलाक हो गया।

रोल मॉडल भी हैं टीना डाबी
टीना डाबी ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था। आईएएस टीना डाबी देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं और उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल हासिल है। टीना डाबी की तरह उनकी बहन रिया डाबी  ने भी यूपीएससी 2021 क्लियर किया था और दोनों बहनें आज देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें : Lakme Fashion Week में Ananya Panday ने पर्पल ड्रेस में लूटी महफिल, देखें फोटो

संबंधित समाचार