कानपुर: जलकल विभाग जीएम के बंगले पर CBI ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला
कानपुर। यूपी के कानपुर में जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ के घर पर कल रात सीबीआई ने छापा मारा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। गुरुवार रात 8.30 बजे के करीब स्थानीय पुलिस की मदद से CBI ने बंगले में छापेमारी की और घर के हर मेंबर के कमरों में ले जाकर पूछताछ की …
कानपुर। यूपी के कानपुर में जलकल विभाग के जीएम नीरज गौड़ के घर पर कल रात सीबीआई ने छापा मारा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। गुरुवार रात 8.30 बजे के करीब स्थानीय पुलिस की मदद से CBI ने बंगले में छापेमारी की और घर के हर मेंबर के कमरों में ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ लगभग 5 घंटे तक चली। यह केस NHAI से जुड़ा बताया जा रहा है।
ऐसे बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले नीरज गौड़ NHAI के अधिशासी अभियंता थे। जीएम के पास गया से लेकर वाराणसी तक का कार्यभार था। उस समय एक बड़ा घोटाला हुआ था, जिसके संबंध में CBI जांच कर रही है। इसी केस को लेकर नीरज गौड़ के घर में छापेमारी की गई। भारी पुलिस फोर्स ने जीएम के बंगले को चारों तरफ से घेर लिया था।
छापेमारी के दौरान सभी के फोन जब्त कर लिए गए ताकि बंगले के बाहर किसी से बात न किया जा सके। वहीं, सीबीआई को कई पेपर मिले हैं, जो जब्त कर लिए गए। ऐसी जानकारी मिल रही है कि सभी उच्चाधिकारी इस छापेमारी की अपडेट पाने की कोशिश कर रहे हैं। रेड के समय न कोई बंगले में जा सका न बाहर आ सका।
पढ़ें-नए युग की शुरुआत
