वाराणसी: एलबीएस हॉस्टल के छात्रों ने की अपने प्रशासनिक संरक्षक से यह मांग, BHU में किया धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। बीएचयू में हॉस्टल आवंटन में हीलाहवाली को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों ने हॉस्टल आवंटन में गड़बड़ और देरी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र जोर-शोर से नारे लगा रहे हैं। छात्रों को समझाने-बुझाने हॉस्टल कोआर्डिनेटर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाधिकारी पहुंचे, मगर छात्रों ने उनकी …

वाराणसी। बीएचयू में हॉस्टल आवंटन में हीलाहवाली को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। छात्रों ने हॉस्टल आवंटन में गड़बड़ और देरी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र जोर-शोर से नारे लगा रहे हैं। छात्रों को समझाने-बुझाने हॉस्टल कोआर्डिनेटर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाधिकारी पहुंचे, मगर छात्रों ने उनकी एक न सुनी।

इस दौरान छात्रों ने कला संकाय के प्रमुख प्रो. विजय बहादुर सिंह से शिकायत की है। छात्रों ने मांग की है कि एलबीएस छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक अनिल कुमार सिंह को पदमुक्त किया जाए। हम छात्र उनके कठोर व्यवहार से तंग आ चुके हैं।

इसके अलावा, छात्रों द्वारा हॉस्टल आवंटन के लिए सभी जरूरी कागजात के पचड़े में फंसाकर कमरा देने में देरी करते हैं। छात्रों ने संकाय प्रमुख को ज्ञापन देते हुए कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर नए प्रशासनिक संरक्षक को पदस्थापित करें।

छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में ज्यादातर वाटर कूलर खराब हैं। उनकी मरम्मत कराई जाए। सुचारु रूप से कैंटीन चलाने की व्यवस्था हो। हॉस्टल के अंदर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। छात्र कल्याण केंद्र से खेल सामग्री मंगवाई जाए।

पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस की शांता छेत्री ने हिंदू समुदाय को अल्पसंख्यक घोषित करने की उठाई मांग

संबंधित समाचार