मुरादाबाद : 202 करोड़ के आईसीसीसी का उपहार जल्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त के पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय परिसर में 202 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उपहार शहरवासियों को जल्द मिल सकता है। इस कंट्रोल रूम से शहर की स्मार्ट मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए शहर में सेंसरयुक्त कैमरे, कंट्रोल रूम में सीसीटीवी लगने का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर आयुक्त के पीलीकोठी स्थित शिविर कार्यालय परिसर में 202 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उपहार शहरवासियों को जल्द मिल सकता है। इस कंट्रोल रूम से शहर की स्मार्ट मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए शहर में सेंसरयुक्त कैमरे, कंट्रोल रूम में सीसीटीवी लगने का काम अंतिम चरण में है।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्मार्ट सिटी मिशन का महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके माध्यम से पूरे शहर की स्मार्ट मॉनीटरिंग की जाएगी। कार्यदायी संस्था एलएंडटी की ओर से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना में नगर निगम, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम, एमडीए आदि के समन्वयक से स्मार्ट मानीटरिंग का कार्य होगा। इसमें कई तरह के अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।

19 जगहों पर बने हैं एएनपीआर लोकेशन
जिन जगहों पर एएनपीआर लोकेशन बनाए गए हैं। इसमें कांठ रोड सिटी एंट्री, कांठ रोड सिटी से बाहर जाने वाले रास्ते, रामगंगा ब्रिज रोड सिटी एंट्री व एक्जिट, हरथला, रेलवे स्टेशन, काशीपुर रोड सिटी एक्जिट, काशीपुर सिटी एंट्री, रामपुर रोड सिटी एंटी व एक्जिट, संभल चंदौसी रोड, दिल्ली रोड अप व डाउन, नया मुरादाबाद इन व आउट, प्रिंस चौक काशीपुर रोड शामिल है।

57 लोकेशन से करेंगे सर्विलांस
मधुबनी तिराहा, पीलीकोठी चौराहा, बुध बाजार चौराहा, इंपीरियर तिराहा, मंडी चौक, प्रभात मार्केट, हनुमान मूर्ति तिराहा, काशीपुर तिराहा, कोहिनूर तिराहा, कपूर कंपनी तिराहा, टाउन हाल, फव्वारा चौक, अमरोहा गेट, सर्किट हाउस गेट, विवेकानंद हास्पिटल, कमिश्नरी चौराहा, लशमार्ट चौराहा, जिला अस्पताल मुख्य गेट, अंबेडकर पार्क, सिविल लाइन चौराहा, सिविल डिफेंस चौराहा, सीपीएच चौराहा, पीएचसी तिराहा, किला तिराहा, सेल्स टैक्स चौराहा, कांशीराम नगर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मंडी गेट, मंझोली चौराहा और चौधरी चरण सिंह चौक आदि।

क्रियान्वयन व पांच साल मेंटीनेंस करेगी कंपनी
कार्यदायी संस्था एलएंडटी इस आईसीसीसी का निर्माण 202 करोड़ रुपये में स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट के तहत कर रही है। इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष पोतनुरू और प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। आईसीसीसी के मैनेजर शशिकांत पांडेय ने बताया कि इसका क्रियान्वयन व पांच साल तक रखरखाव कंपनी करेगी।

32 जगहों पर लग रहा इमरजेंसी कॉल बॉक्स
जनता के आपातकालीन मदद के लिए 32 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लग रहे हैं। इन जगहों में मधुबनी तिराहा, इम्पीरियर तिराहा, लोकोपुल, इंद्रा चौक, प्रिस रोड, मंडी चौक, प्रभात मार्केट, हनुमान मूर्ति तिराहा, काशीपुर तिराहा, कोहिनूर तिराहा, गुरहट्टी चौक, कोठीवाल डेंटल कॉलेज, सेरूआ चौक, हरथला चौक, रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक व दो, रोडवेज हरपाल नगर, संभल चौक, रोडवेज पीतल नगरी, ताड़ीखाना, बुध बाजार, असालतपुरा आदि शामिल हैं।

आईसीसीसी स्मार्ट सिटी मिशन का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसको जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों व स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों को दिया गया है। इसके पूरा होने से शहर की यातायात व्यवस्था की स्मार्ट निगरानी तो होगी ही, नगर निगम की सुविधाओं जैसे कूड़ा उठान की गाड़ियों के आवागमन, अतिक्रमण आदि पर भी नजर रखी जाएगी। – संजय चौहान, सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन व नगर आयुक्त

संबंधित समाचार