बाराबंकी: फायरमैन के साहस से बची मधुमक्खियों के हमले से घायल युवक की जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर कस्बे में शुक्रवार की शाम लाउडस्पीकर लगाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गया। एक फायर मैंन ने साहस का परिचय देते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर उसकी जान बचाई।रामनगर कस्बे का निवासी पवन मिश्रा लाउडस्पीकर लगाने के लिए गया था …

बाराबंकी। रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर कस्बे में शुक्रवार की शाम लाउडस्पीकर लगाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गया। एक फायर मैंन ने साहस का परिचय देते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर उसकी जान बचाई।रामनगर कस्बे का निवासी पवन मिश्रा लाउडस्पीकर लगाने के लिए गया था जहां पर उसे मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया और घायल पवन घबरा कर टंकी से कूदने जा रहा था लेकिन वो बेहोश गया ।

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड के आरक्षी फायरमैन मन्नू राम ने साहसिक कार्य करते हुए पानी की टंकी पर पीपीई किट ड्रेस पहन कर गये और 50 फ़िट के ऊपर से घायल पवन मिश्रा को कंबल से ढककर अपने कंधे पर उठा कर उतार लाए। जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: संजय मौर्य कोतवाली नगर के होंगे नए प्रभारी, पुलिस अधीक्षक ने बदले कई पुलिस स्टेशन के इंचार्ज

संबंधित समाचार