गाजियाबाद के बाद बुलंदशहर में दिखा बदमाशों का तांडव, उज्जीवन बैंक से दिनदहाड़े लूटे 18 लाख रुपये
बुलंदशहर। गाजियाबाद के बाद अब बुलंदशहर में बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। बदमाशों ने बैंक से 18 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं बैंक में हई इस वारदात से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बता …
बुलंदशहर। गाजियाबाद के बाद अब बुलंदशहर में बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। बदमाशों ने बैंक से 18 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है। वहीं बैंक में हई इस वारदात से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
बता दें कि बुलंदशहर के उज्जीवन बैंक में रोज की भांति काम हो रहा था। यहां पर तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और गन प्वाइंट के बल पर स्टाफ से 18 लाख लूटकर मौके से रफूचक्कर हो गए। ये बैंक बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में बस स्टैंड के पास मौजूद है।
बता दें कि आज ही के दिन गाजियाबाद में भी पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात हुई थी। बाइकों से आए बदमाशों ने बैंक से 12 लाख रुपए लूट लिए थे और फरार हो गए थे। इस मामले की भी जांच पुलिस तत्परता से कर रही है। वहीं एक दिन में लूट की दो बड़ी वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें; बहराइच: नवरात्र और रमजान को लेकर पुलिस ने किया फ्लैगमार्च, लोगों से की यह अपील
