Women’s World Cup Final 2022 : जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मनाया जश्न, देखें अद्भुत तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

क्राइस्टचर्च। एलिसा हीली के जबरदस्त शतक से ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में अपना दबदबा साबित करते हुए पिछले विजेता इंग्लैंड को रविवार को एकतरफा अंदाज में 71 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार विश्व चैंपियन बना है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट …

क्राइस्टचर्च। एलिसा हीली के जबरदस्त शतक से ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट में अपना दबदबा साबित करते हुए पिछले विजेता इंग्लैंड को रविवार को एकतरफा अंदाज में 71 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार विश्व चैंपियन बना है।

एलिसा हीली

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 43.4 ओवर में 285 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की तरफ से नताली सीवर ने नाबाद 148 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन, उन्हें बाकी बल्लेबाजों से कोई सहयोग नहीं मिला।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलाना किंग और जेस जोनासन ने तीन-तीन विकेट लिए। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ टूर्नामेंट में 509 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का भी पुरस्कार दिया गया।

तेज गेंदबाज मेगान स्कट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए, ऑस्ट्रेलिया ने इससे 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022 में यह खिताब जीता है।

हीली की रिकॉर्ड तोड़ 170 रन की पारी ने सीवर की नाबाद शतकीय पारी को बेकार कर दिया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सातवां विश्व कप ख़िताब जीता। वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजेय रही।

हीली ने 138 गेंदों में 170 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 357 रन का विशाल लक्ष्य दिया। नाबाद 148 रन की पारी खेल सीवर ने इंग्लैंड की हार को टालने की एकाकी कोशिश की, लेकिन यह कोशिश अंत में नाकाफ़ी साबित हुई।

जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान फाइनल मुकाबले की स्टार प्लेयर एलिसा हीली अपने पति मिचेल स्टार्क के साथ दिखाई दी।

एलिसा हीली और उनके पति मिचेल स्टार्क

स्टार्क भी 2015 के पुरुष विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का पार्ट रह चुके हैं। स्टार्क हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।

एलिसा हीली और उनके पति मिचेल स्टार्क

एलिसा हीली ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाया। हीली पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

एलिसा हीली के बाद एडम गिलक्रिस्ट (149), रिकी पोंटिंग (140) और विव रिचर्ड्स (138) का नंबर आता है। गिलक्रिस्ट ने 2007, रिकी पोंटिंग ने 2003 और विव रिचर्ड्स ने 1979 विश्व कप के फाइनल में ये पारियां खेली थीं।

जश्न के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्कट अपने बच्चे के साथ दिखाई दीं। आईसीसी ने दोनों की फोटो शेयर की है। गौरतलब है कि मेगन स्कट ने मार्च 2019 में अपनी महिला पार्टनर जेस होलोएक से शादी की थी।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्कट

ट्रॉफी लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला का जश्न देखने बन रहा था। हर खिलाड़ी के हाथ में बियर की कैन थी और सभी शैंपन में नहाए हुए थीं।

फोटो सेशन की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि महिला टीम ने ऐतिहासिक जीत के बाद शानदार तरीके से जश्न मनाया है।

पांचवीं बार खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद इंग्लैंड टीम की महिला खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं। नताली सीवर, केट क्रॉस समेत लगभग सभी प्लेयर्स की आंखें आंसूओं से भरी थी।

ये भी पढ़ें : Women’s World Cup 2022 : एलिसा हीली ने एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, 170 रनों की पारी खेलकर तोड़े कई रिकॉर्ड्स

संबंधित समाचार