कानपुर: किसान आत्महत्या मामले में चेयरमैन ईओ सपा नेता पर आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। रसूलाबाद में सुभाष नगर निवासी किसान इंद्रपाल भदौरिया (53) के अवैध खनन से परेशान होकर आत्महत्या करने के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर देर रात तक जमकर प्रदर्शन किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन, लिपिक, सपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग करते रहे। जिसके …

कानपुर। रसूलाबाद में सुभाष नगर निवासी किसान इंद्रपाल भदौरिया (53) के अवैध खनन से परेशान होकर आत्महत्या करने के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर देर रात तक जमकर प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन, लिपिक, सपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग करते रहे। जिसके बाद देर रात एसडीएम डॉ. जितेंद्र कटियार व क्षेत्राधिकारी आशा पाल ने परिजनों को समझाते हुए तत्काल प्रभाव से मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन, लिपिक, सपा नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई और 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर कहीं परिजन शव लेकर घर चले गए और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।

आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को शांत कराने के लिए रसूलाबाद थाने में तत्काल प्रभाव से पुलिस ने इंद्रपाल के पुत्र अंकुल भदौरिया की तहरीर पर चेयरमैन राजरानी, ईओ दिनेश कुमार, लिपिक अमित कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी आनंद खरे,सपा नेता अकील अहमद व उनके बेटे हाफिज मुइन खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।

पढ़ें- कन्नौज: दो दुकानों में चोरों ने ताला तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम, हजारों का सामान किया पार

संबंधित समाचार