बरेली: बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्व विद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को कुलसचिव डा राजीव कुमार ने सात सदस्यीय समिति के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व में हुई परीक्षाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रवेश परीक्षा जुलाई में हो सकती है और इसके आवेदन …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्व विद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को कुलसचिव डा राजीव कुमार ने सात सदस्यीय समिति के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व में हुई परीक्षाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। प्रवेश परीक्षा जुलाई में हो सकती है और इसके आवेदन 18 अप्रैल से 20 मई तक किए जाने हैं।
यह एक सामान्य तिथि निर्धारित की गई है। तैयारियों के आधार पर ही फॉर्म भरने की तिथि जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। समिति के कुछ सदस्य लखनऊ भी गए हैं जो शासन और लखनऊ विश्व विद्यालय से परीक्षा के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाएंगे।
कुलसचिव ने बताया कि शासन से निर्देश मिलते ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
सोमवार को बैठक में प्रवेश परीक्षा के फॉर्म किस तरह से भरवाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कैसा होगा। पूर्व में परीक्षा का क्या पैटर्न रहा है। प्रश्न पत्र कैसे तैयार किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा के लिए अन्य क्या-क्या तैयारी करनी होंगी। इसके संबंध में चर्चा की गई। समिति के कुछ सदस्य लखनऊ गए हैं। जरूरत पड़ने पर वह स्वयं जाएंगे।
परीक्षा पूर्व की भांति ऑफलाइन मध्यम से ही होगी। आवेदन फॉर्म को लेकर भी जल्द सूचना जारी की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा फॉर्म के शुल्क और परीक्षा फॉर्म के आवेदन का जनरल नोटिफिकेशन शासन स्तर से जारी किया गया है। तैयारियों के आधार पर फॉर्म के आवेदन की तिथियां निर्धारित की जाएंगी। समिति ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
