बरेली: इंदिरा मार्केट में चोरी की बिजली से चल रही थी कपड़े की दुकान
बरेली,अमृत विचार। बिजली अधिकारियों का आंदोलन स्थगित होने के बाद अब वह फील्ड में उतरकर बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली करने में जुट गए हैं। सोमवार की दोपहर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने इंदिरा मार्केट में छापा मारकर चार कपड़ा दुकानदारों को चोरी की बिजली जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया उनके …
बरेली,अमृत विचार। बिजली अधिकारियों का आंदोलन स्थगित होने के बाद अब वह फील्ड में उतरकर बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली करने में जुट गए हैं। सोमवार की दोपहर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने इंदिरा मार्केट में छापा मारकर चार कपड़ा दुकानदारों को चोरी की बिजली जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बिजली विभाग में घोटाले का आरोप लगाकर बिजली के अधिकारी विभागीय कामकाज बंद करके धरना प्रदर्शन करने में लगे हुए थे। सोमवार से उन्होंने 4 दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था। लेकिन रविवार को ऊर्जा मंत्री से वार्ता के बाद उन्होंने अपना सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला स्थगित कर दिया।
जिसके बाद सोमवार को एसडीओ कुतुबखाना गौरव शर्मा और विजिलेंस की टीम ने सूचना मिलने पर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में कपड़े की बाजार में छापा मारकर 4 दुकानदारों को चोरी की बिजली जलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया जबकि कई लोग मौके से फरार हो गए बिजली विभाग की टीम ने चारों दुकानदारों के खिलाफ बिजली बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है बिजली विभाग के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें-
