मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब के मीट प्लांट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू, MDA ले सकता है बड़ा एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर सरकार का बुलडोजर चल सकता है। 5 करोड़ रुपये कीमत का अवैध मीट पकड़े जाने के बाद से MDA की टीम ने मीट प्लांट को गिराने की तैयारी कर ली है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद ही पूर्व मंत्री याकूब …

मेरठ। बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर सरकार का बुलडोजर चल सकता है। 5 करोड़ रुपये कीमत का अवैध मीट पकड़े जाने के बाद से MDA की टीम ने मीट प्लांट को गिराने की तैयारी कर ली है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद ही पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी अपने परिवार के साथ गायब है।

31 मार्च 2022 को मेरठ में SP देहात केशव कुमार, SDM सदर व विकास प्राधिकरण की टीम ने छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा है। जबकि मीट प्लांट बंद पड़ा है, जांच में पता चला की दिल्ली से पशु कटाने के बाद जिले में मीट की पैकेजिंग हो रही थी, जहां से मीट विदेश जाना था।

मीट प्लांट मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर अलीपुर के पास है

MDA के मुताबिक हाजी याकूब कुरैशी का मीट प्लांट 20 साल पुराना है। यह मीट प्लांट मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर अलीपुर के पास है। एमडीए ने पूरे पेपर तैयार कर लिए हैं। अधिकारी इस केस में लगातार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ लखनऊ में संपर्क कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार के साथ-साथ दस अन्य लोगों के खिलाफ धारा 269,270,272,275, 120 बी 420 के अंदर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 31 मार्च को ही यह FIR खरखौदा थाने में दर्ज है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

पढ़ें-बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले- बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है

संबंधित समाचार