बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक हुए घायल, सीएससी रेफर

बाराबंकी। मंगलवार की देर रात शादी समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय सीएससी भेज दिया। थाना क्षेत्र फतेहपुर के …

बाराबंकी। मंगलवार की देर रात शादी समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय सीएससी भेज दिया।

थाना क्षेत्र फतेहपुर के ग्राम मझगवां निवासी 22 साल पंकज कुमार बेटा सहज राम अपने जीजा दीपक कुमार निवासी खलोहा थाना देवा के साथ मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के एक गांव से शादी समारोह में सम्मिलित होकर देर रात अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में फतेहपुर थाना क्षेत्र के गणेश पुरवा गांव के पास पहुंचने पर दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार जीजा और साले को जोरदार टक्कर मार दी।

जिसके चलते बाइक सवार पंकज व दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएससी भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला विच्छेदन गृह भेज दिया।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने शुरू किया लघु दान अभियान