बाराबंकी: अज्ञात कारणों से लगी आग, आशियाना जलकर हुआ राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दलित का आशियाना जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नष्ट सम्पत्ति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है। बुधवार की दोपहर नयागांव निवासी शिवकैलाश रावत बेटा रामज्यावन परिजनों के साथ खेत …

बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दलित का आशियाना जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने नष्ट सम्पत्ति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है।

बुधवार की दोपहर नयागांव निवासी शिवकैलाश रावत बेटा रामज्यावन परिजनों के साथ खेत गये हुए थे इसी दौरान शिवकैलाश के घर से आग की लपटें निकलने लगी जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो गये और ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग को काबू किया। तब तक घर के अंदर रखी सामग्री सहित साइकिल, तख्त अनाज आदि जलकर खाक हो गया।

सूचना पर ग्राम प्रधान कान्ति देवी एव हल्का लेखपाल भागूराम ने पीड़ित को सान्त्वना दिया तथा लेखपाल ने नष्ट हुई सम्पति का आकंलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी है।

यह भी पढ़ें-इलियाना डिक्रूज और करण के साथ विनोद भानुशाली का गाना ‘ऊ ऊ’ हुआ रिलीज

संबंधित समाचार