18 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 अप्रैल से कोविड का ले सकेंगे तीसरा टीका

18 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 अप्रैल से कोविड का ले सकेंगे तीसरा टीका

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 अप्रैल से सभी वयस्कों को कोविड टीके की प्रीकॉशंस खुराक लेने की अनुमति देेने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल, रविवार से 18 …

नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने की दिशा एक और कदम बढ़ाते हुए 10 अप्रैल से सभी वयस्कों को कोविड टीके की प्रीकॉशंस खुराक लेने की अनुमति देेने का फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल, रविवार से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड का तीसरा टीका ले सकेंगे।

यह टीका दूसरा कोविड टीका लेने के नौ महीने के अंतराल पर लिया जा सकेगा। मंत्रालय ने कहा कि कोविड का पहला टीका और दूसरा टीका तथा अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीसरा टीका पूर्व की भांति सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगा।

सरकार ने कहा है कि देश में 15 वर्ष से अधिक आयु की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड का कम से कम एक टीका लगा चुका है। इसके अलावा इसी वर्ग में 83 प्रतिशत आबादी को कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें-

नरेंद्र मोदी ने अंबाजी में शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया

ताजा समाचार

फिल्म सारांश ने पूरे किए 40 साल, अनुपम खेर बोले- अभी भी कमाल कर रही है
पीडीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने मामले में महबूबा मुफ्ती का प्रदर्शन, भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बाजपुर: पति की हत्यारोपी पत्नी को भेजा जेल, तवे से मारकर उतारा था मौत के घाट
अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी सहित 13 नामजद व कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप 
Google Map पर भरोसा करना पड़ा भारी...हैदराबाद के पर्यटक कार समेत नदी में गिरे, किसी तरह बची जान
Live Lok Sabha Elections 2024 6th Phase: यूपी में छठवें चरण का मतदान जारी, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने प्रतापगढ़ में पत्नी संग डाला वोट