बाजपुर: पति की हत्यारोपी पत्नी को भेजा जेल, तवे से मारकर उतारा था मौत के घाट

बाजपुर: पति की हत्यारोपी पत्नी को भेजा जेल, तवे से मारकर उतारा था मौत के घाट

बाजपुर, अमृत विचार। घरेलू कलह के चलते तवे से पीटकर पति की हत्या करने में मामले में गिरफ्तार आरोपी पत्नी को पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल परीक्षण करवाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

नगरपालिका के वार्ड नंबर-8 मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ सोनू का अपनी पत्नी कंचन से विवाद हो गया था। कंचन ने अपने पति चंद्रप्रकाश पर तवे से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। 23 मई की प्रात: घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कंचन को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं कंचन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति चंद्रप्रकाश रोजाना नशे में घर आता और उसके साथ मारपीट करता था। घटना के दिन भी पति ने उसको पीटा था और तवा लेकर उसको मारने आया था, लेकिन खुद को बचने के प्रयास में उसने पति से तवा छीनकर उसके सिर पर मार दिया, जिसमें उसके पति की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी कंचन का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।