Kanpur: रिंग रोड के लिए प्लास्टिक कचरे का बना रहे मिश्रण...जांच को भेजा जाएगा सैंपल, मुख्यालय से हरी झंडी मिलने पर होगा प्रयोग

कानपुर में रिंग रोड के लिए प्लास्टिक कचरे का बना रहे मिश्रण

Kanpur: रिंग रोड के लिए प्लास्टिक कचरे का बना रहे मिश्रण...जांच को भेजा जाएगा सैंपल, मुख्यालय से हरी झंडी मिलने पर होगा प्रयोग

कानपुर, अमृत विचार। रिंग रोड में प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसका मिश्रण तैयार कर सैंपलिंग की शुरुआत कर दी है। मिश्रण के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे, जांच में मिश्रण खरा उतरे पर योजना को हरी झंडी मिलेगी। 

कानपुर नगर, देहात व उन्नाव के बाहरी इलाकों से होकर गुजरने वाली 93.20 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का 10 प्रतिशत हिस्से का निर्माण प्लास्टिक कचरे से किया जाएगा। जिसमें प्लास्टिक की बोतल, हार्ड पॉलीथिन व ग्लूकोस की बोतल प्रमुखता से इस्तेमाल की जानी हैं। प्लास्टिक कचरे के लिए एनएचएआई नगर निगम, हैलट, उर्सला जैसे अस्पतालों से समन्वय स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नगर निगम रोजाना 12 सौ टन कूड़ा शहर से एकत्रित करता है, जिसमें से 150 टन प्लास्टिक कचरा निकलता है। इस प्रयोग सफल रहने पर एनएचएआई के सभी प्रोजेक्ट में इसका इस्तेमाल करके निर्माण लागत कम की जाएगी। इसके साथ ही प्लास्टिक कचरे के इस्तेमाल से पर्यावरण की सेहत में भी सुधार आएगा। प्लास्टिक कचरे से सड़क निर्माण का ट्रायल एनएचएआई ने शुरू कर दिया है, जिसमें कचरे को 200 डिग्री के तापमान पर बिटुमिंस सरफेस के साथ गर्म कर मिश्रित किया जाएगा। सैम्पल मुख्यालय भेज कर हरी झंडी मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।

रिंग रोड का 10 प्रतिशत का हिस्सा प्लास्टिक वेस्ट से तैयार किए जाने की योजना है, जिसको अमल में लाने के लिए सैंपल टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। उचित मिश्रण तैयार होने के बाद लैब से जांच कराई जाएगी, अनुमति मिलने पर योजना में तेजी लाई जाएगी।- नीरज कुमार, साइट इंजीनियर, एनएचएआई

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के खिरिया पमारान में पुन: मतदान जारी, बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे लोग