बरेली: ट्रेन की चपेट में आया 50 वर्षीय अधेड़, मौत

बरेली: ट्रेन की चपेट में आया 50 वर्षीय अधेड़, मौत

बरेली, अमृत विचार। शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से सीबीगंज निवासी अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद बरेली जंक्शन थाने से जीआरपी का स्टाफ मौके पर पहुंचा।

मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय दिलीप कुमार सक्सेना पुत्र राजेंद्र कुमार सक्सेना निवासी गली नंबर दो थाना सीबी गंज के रूप में हुई। वह सुबह 5.30 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। स्टेशन के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी थाने पहुंच गए। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: पति-पत्नी पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज