बदायूं: रेलवे लाइन किनारे मिला मगरमच्छ का शव, ट्रेन की चपेट में आने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कछला, अमृत विचार: कोवताली उझानी क्षेत्र में कछला हाल्ट के पास रेलवे लाइन पर मगरमच्छ का क्षत विक्षत शव मिला। माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से मगरमच्छ की मौत हुई होगी। लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम किया। मगरमच्छ के शव का आरबोरेटम में अंतिम संस्कार किया गया।

ग्रामीणों ने सोमवार सुबह कछला रेलवे हाल्ट के पास मगरमच्छ का शव देखा। उसे देखते ही दूर भाग गए और दूर खड़े होकर देखने लगे लेकिन मगरमच्छ में कोई हरकत नहीं तो ग्रामीणा गुट बनाकर पास में गए। तो मगरमच्छ का सिर अलग था। उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के उपनिरीक्षक नरेश कुमार मौके पर पहुंची। 

उन्होंने बताया कि गंगा पास में हैं। मगरमच्छ गंगा से निकलकर रेलवे लाइन पर आ गया होगा और रविवार रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई होगी। मगरमच्छ कटकर दो हिस्सों में बंट गया था। एक हिस्सा तकरीबन सौ मीटर दूर रेलवे लाइन किनारे मिला।

वन विभाग की सूचना पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहर सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया। नवादा चौराहे के पास बने वन विभाग के आरबोरेटम में मगरमच्छ को दफना दिया गया। वन दरोगा मोहन सिंह, सुमन प्रताप और वन रक्षक मुकेश कुमार मौजूद रहे। क्षेत्रीय वनाधिकारी आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि ट्रेन से कटकर मगरमच्छ की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया गया है।

यह भी पढ़ें-बदायूं: ई-रिक्शा से लग रहा था जाम, बाइक सवार ने टोका तो कर दी मारपीट

संबंधित समाचार