मुरादाबाद : हे कालरात्रि, हे कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नहीं…माता के भजनों से गूंजायमान रहे मंदिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। हे कालरात्रि, कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नहीं… आदि भजनों से देवी के दरबार गूंजायमान रहे। मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि का आशीष पाने को मंदिरों में श्रद्धा की आस्था उमड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से माता की उपासना की और माता के दरबार में शीश नवाकर कल्याण करने की मुरादे मांगी। साथ …

मुरादाबाद,अमृत विचार। हे कालरात्रि, कल्याणी तेरा जोर धरा पर कोई नहीं… आदि भजनों से देवी के दरबार गूंजायमान रहे। मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि का आशीष पाने को मंदिरों में श्रद्धा की आस्था उमड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से माता की उपासना की और माता के दरबार में शीश नवाकर कल्याण करने की मुरादे मांगी। साथ ही माता की अराधना कर उन्हें प्रसाद चढ़ाया। इसके अलावा घरों में महिलाओं ने कीर्तन कर माता का गुणगान किया। और प्रसाद वितरित किया।

लालबाग स्थित प्राचीन काली मंदिर में भक्तों ने आरती उताकर माता रानी का पूजन किया। माता को लाल चुनरियां और नारियल का प्रसाद चढ़ाया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नहीं। शाम को भव्य आरती के बाद भक्तों को हलुवा का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत सज्जन गिरी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में दिन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को शुरू होगा। इसके लिए मंदिरों को सजाया जा रहा है। बताया कि रामनवमी पर शाम कन्या पूजन के बाद भक्तों को हलुवा-पूरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। जोकि शाम चार बजे से शुरू होकर रात्रि 12 बजे तक चलेगा। इसके अलावा नवरात्र पर लगे मेले में श्रद्धालुओं और बच्चों ने झूलों और चांट पकौड़ का आनंद लिया।

रेलवे कालोनी स्थित मनोकामना मंदिर में भक्तों की आवाजाही लगी हुई है। भक्तों ने मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। साथ ही महाआरती के बाद परिजनों की खुशहाली का आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर में भजनों की गूंज से चौतरफा माहौल भक्तिमय हो गया। पंडित हरिदत्त शास्त्री ने बताया कि रामनवमी पर मंदिर में भंडारे का आयोजन होगा।

ढापवाला स्थित माता मंदिर में दोपहर को महिला भजन मंडली द्वारा माता के भजनों पर प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा नवीन नगर स्थित दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ रही। भक्तों ने माता दो नारियल व श्रृंगार चढ़ाकर अखंड सौभाग्यवती की कामना मांगी। इसके अलावा सराय काजी स्थित दुर्गा मंदिर, दिल्ली रोड स्थित माता मंदिर,लाइनपार स्थित प्राचीन माता मंदिर में श्रद्धालुओं का दिनभर रेला लगा रहा। साथ ही सप्तशती पाठ के साथ हवन कीर्तन का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें : परीक्षा देने निकली छात्रा लापता, पिता ने एसएसपी से बेटी को ढूंढने की लगाई गुहार

संबंधित समाचार