बिहार: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

छपरा। बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चटियां गांव में शुक्रवार को तालाब से मवेशियों को पानी से बाहर निकाल रहे तीन बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चटियां गांव के कुल बच्चे अपने मवेशियों को चराने के बाद गांव के एक तालाब में पानी पिलाने …

छपरा। बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चटियां गांव में शुक्रवार को तालाब से मवेशियों को पानी से बाहर निकाल रहे तीन बच्चे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चटियां गांव के कुल बच्चे अपने मवेशियों को चराने के बाद गांव के एक तालाब में पानी पिलाने के बाद उन्हें पानी से बाहर निकालने के दौरान डूबने लगे।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक जयकिशुन राम की 14 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी, सीताराम का 11 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार और बच्ची महतो के 11 वर्षीय पुत्री गुंजी कुमारी की मौत डूबकर हो गई।

वहीं ग्रामीणों ने किसी तरह अपने ननिहाल में रह रही 9 वर्षीय मनीषा कुमारी को डूबने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

ये भी पढ़ें-

तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे, गोताखोरों ने शव को किया बरामद

संबंधित समाचार