बरेली: छात्रा को डांटने पर जसौली के मॉडल स्कूल में हंगामा, शिक्षिका से नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जसौली स्थित मॉडल स्कूल में प्रवेश कराने और परीक्षाफल लेने जाने से अभिभावकों और बच्चों की भीड़ रोजाना पहुंच रही है। शुक्रवार को भी स्कूल में लोगों की भीड़ जमा थी। इसी बीच कक्षा पांच की छात्रा एक शिक्षिका पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाने लगी। इससे वहां मौजूद अभिभावक सकते में …

बरेली, अमृत विचार। जसौली स्थित मॉडल स्कूल में प्रवेश कराने और परीक्षाफल लेने जाने से अभिभावकों और बच्चों की भीड़ रोजाना पहुंच रही है। शुक्रवार को भी स्कूल में लोगों की भीड़ जमा थी। इसी बीच कक्षा पांच की छात्रा एक शिक्षिका पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाने लगी। इससे वहां मौजूद अभिभावक सकते में आ गए।

इससे पहले कि वहां लोग कुछ कहते कि शिक्षकों ने बच्ची को शांत कराते हुए घर भेज दिया। इधर घर पहुंचकर छात्रा ने अपने अभिभावकों को स्कूल में हुई घटना बताई। कुछ देर बाद वह अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंच गई और शिक्षिका द्वारा थप्पड़ मरने का विरोध करने लगी। इससे वहां हंगामा शुरू हो गया। मामला तूल पकड़ता देख शिक्षकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

कुछ देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई और किसी तरह मामला शांत कराया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम गंगवार ने बताया कि कक्षा 5 की एक बच्ची 3 दिन से रोजाना सुबह की पाली में स्कूल का चक्कर लगा रही थी। शिक्षिका ने शुक्रवार को उसे बुलाकर रोज आने की वजह पूछी और डांटा दिया। जब तुम्हारा स्कूल आने का समय 11:30 बजे का है तो सुबह क्यों आती हो।

इस दौरान बच्ची की बड़ी बहन को भी शिक्षिका ने डांट दिया। इसके बाद शिक्षिका की डांट से नाराज बच्ची की बहन घर चली गई और कुछ देर बाद अपने परिजनों के साथ स्कूल आकर थप्पड़ मरने का आरोप लगाने लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के परिजनों को समझा कर शांत करा दिया।

ये भी पढ़ें-

बरेली: जल्द सभी बैंकों में बिना एटीएम के निकलेंगे रुपये

संबंधित समाचार