वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की MLC सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। माफिया व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की एमएलसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी व निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज …

वाराणसी। माफिया व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी-चंदौली-भदोही सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की एमएलसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी व निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की। वाराणसी एमएलसी सीट पर अन्नपूर्ण सिंह को 4234 वोट मिले हैं तो सपा उम्मीदवार उमेश यादव को 345 और बीजेपी प्रत्याशी डॉ सुदामा पटेल को 170 वोट मिले हैं। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच सकी।

वाराणसी एमएलसी सीट पर पर कुल 4949 मतदाता थे, जिनमें से 4876 मत पड़े थे। इनमें से 127 वोट किन्हीं कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं, जिसके चलते 4749 वैध वोट पड़े। ऐसे में इस सीट पर जीतने के लिए आवश्यक कोटा- 2375 हासिल करना था। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी को महज 170 वोट ही मिल सके है जबकि अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से काफी ज्यादा मत मिले हैं।

पढ़ें- हिंसाग्रस्त खरगोन और सेंधवा में फिर से आगजनी, शरारती तत्वों ने दो बसों, एक कार और दुकान में लगाई आग

 

 

संबंधित समाचार