रामपुर: पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी, पुलिस ने गोलियां चलाकर दबोचा
रामपुर,अमृत विचार। लालपुर कलां में मंगलवार को पूर्व प्रधान पर हमला कर घायल करने और उनके भतीजे को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। बुधवार सुबह आरोपियों ने प्रानपुर के पास शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने दोनों आरोपियों पर …
रामपुर,अमृत विचार। लालपुर कलां में मंगलवार को पूर्व प्रधान पर हमला कर घायल करने और उनके भतीजे को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। बुधवार सुबह आरोपियों ने प्रानपुर के पास शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गोलियां चलाकर दबोच लिया। गोलियां दोनों आरोपियों के पैरों में लगी हैं, दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अन्य पांच आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
बता दें टांडा थाना क्षेत्र के लालपुर कलां गांव में मंगलवार को पूर्व प्रधान हारून पर सुबह करीब 10 बजे घर के दरवाजे पर हमला हुआ था। हमलावरों ने पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। गोली चलने की आवाज पर उनका भतीजा वसीम (30) पुत्र इस्लाम और रहमत मौके दौड़े। उन्होंने एक हमलावर को दबोचने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी गोलियां चली दीं।
गोलियां लगने से वसीम वहीं ढेर हो गया था। जबकि रहमत घायल हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल पूर्व प्रधान हारुन और रहमत का उपचार चल रहा है। इस मामले में प्रधानी चुनाव की रंजिश का मामला बताते हुए हारून के बेटे अनस ने सात नामजद और दो अज्ञात समेत नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नामजदों में दानिश, रियाज पुत्र शौकत, नाजिम पुत्र नबी हुसैन, राहत पुत्र बेचा, हारून पुत्र जमील और दो अन्य सीधे तौर पर हमला करने में शामिल बताए गए हैं, जबकि जेल में बंद शौकत और जुनैद (पिता-पुत्र) को घटना की जेल में साजिश रचने के आरोप में 120 बी में नामजद किया है।
पुलिस ने मंगलवार की रात राहत पुत्र बेचा और हारून पुत्र जमील नामजद आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि आरोपी हत्या की वारदात के बाद दिल्ली भाग गए थे। सुबह करीब सात बजे पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर रामपुर आ रही थी। तो दोनों बार-बार शौच के लिए पेट में दर्द बता रहे थे। शौच को कस्टडी में बहाने पुलिस को धक्का देकर भाग गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पैरों को निशाना बनाकर फायरिंग की, जिससे दोंनों के पैरों में गोलियां लगीं, घायलावस्था में दोनों को दबोचा जा सका। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।
लालपुर कलां में पूर्व प्रधान पर हमला करने और एक व्यक्ति की हत्या करने में नामजद अभियुक्तों में से दो को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस रामपुर लेकर आ रही थी। शौच के बहाने दोनों ने भागने की कोशिश की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दोनों को दबोचा, बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं हैं। जिला अस्पताल में दोनों का उपचार कराया जा रहा है। —डा. संसार सिंह, एएसपी रामपुर
25 हजार का इनामी दानिश पुलिस की पकड़ से बाहर
पुलिस लालपुर कलां कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त दानिश अंसारी हो गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दानिश पहले से ही 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। कांग्रेस नेता मुतीउर्रहमान बबलू पर जानलेवा हमले में वह अभी तक फरार चल रहा है, जबकि उसके पिचा शौकत और भाई जुनैद अभी जेल में हैं। कुछ दिनों पहले ही दानिश का छोटा भाई रियाज जेल से जमानत पर बाहर आया था।
जैसा कि गांव वालों का कहना है कि रियाज के जेल से आने के बाद से ही हारून ठेकेदार को जान से मारने की योजना बनाई गई थी। बताते हैं कि हारून ठेकेदार अपने घर के मुखिया हैं। प्रधान उनके भतीजे उवैस का पत्नी जरूर है, लेकिन सब प्रधानी का काम हारून खुद संभालते थे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के मामले में पांच पर रिपोर्ट दर्ज
