हल्द्वानी: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ शहर, लगे जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारे
हल्द्वानी, अमृत विचार। चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हनुमान भक्त संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। मान्यता है कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हनुमान भक्त संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।

मान्यता है कि कलियुग में बजरंगबली ही एकमात्र भगवान है जो अपने भक्तों की परेशानियां दूर करने और मुराद पूरी करने के लिए पृथ्वी पर विराजमान हैं।। शनिवार को इस दिन शहर के विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया गया। भक्तों का विश्वास है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा भय से मुक्ति दिलाकर सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही मनोवांछित फल प्रदान कर सुख-साधनों से संपन्न करती है।

हल्द्वानी में प्राचीन श्रीराम मंदिर, रूपनगर स्थित श्रीबालाजी मंदिर, कालू सिद्ध मंदिर समेत नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर और नौकुचियाताल स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई। हल्द्वानी के प्राचीन श्रीराम मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्री राम और हनुमान जी के भजनों में नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया।

मंदिरों में सुबह सुंदरकांड और यज्ञ का आयोजन किया गया। रुपनगर स्थित त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ, श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी का अलौकिक श्रंगार, छप्पन भोग और 101 किलो लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के आवास पर अखंड रामायण पाठ संपंन्न हुआ। इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों ने शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों से शहर भक्तिमय हो गया।
