बरेली: कैंटीन संचालक को लगाई लताड़, आरओ कराया दुरुस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के प्रसवोत्तर वार्ड में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले दोपहर के भोजन में सूड़ी निकली थी, वहीं इस वार्ड के बाहर लगे पानी का आरओ सिस्टम भी खराब था। तीमारदारों को तीन मंजिल नीचे उतर कर पानी लेने जाना पड़ रहा था जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना …

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के प्रसवोत्तर वार्ड में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले दोपहर के भोजन में सूड़ी निकली थी, वहीं इस वार्ड के बाहर लगे पानी का आरओ सिस्टम भी खराब था। तीमारदारों को तीन मंजिल नीचे उतर कर पानी लेने जाना पड़ रहा था जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था।

इन अनियमितताओं को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो प्रबंधन की नींद टूटी। शनिवार को अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अलका शर्मा ने खबर का संज्ञान लेते हुए भोजन कैंटीन संचालक को कड़ी लताड़ लगाते हुए मरीजों काे साफ और आहार तालिका के अनुरूप भोजन वितरण करने के आदेश दिए।

इसके साथ ही भविष्य में चूक होने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने बताया कि वार्ड के बाहर लगे आरओ सिस्टम को भी दुरुस्त करा दिया गया है। अब मरीजों और तीमारदारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: समर सीजन में ट्रेनों के अंदर बेखौफ घूम रहे अपराधी

संबंधित समाचार