छत्तीसगढ़: पुलिस ने गश्त के दौरान दो माओवादियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कल शाम डीआरजी थाना बीजापुर के बल द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान गोरना के जंगल से एक माओवादी मिलिशिया सदस्य मंगु …

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कल शाम डीआरजी थाना बीजापुर के बल द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान गोरना के जंगल से एक माओवादी मिलिशिया सदस्य मंगु उरसा निवासी गोरना थाना बीजापुर को पकड़ा गया। वह 12 नवंबर 2013 को विधानसभा चुनाव के दौरान मनकेली में सुरक्षा डयूटी में लगे पुलिस बल पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

वहीं, एक अन्य कार्यवाही में 196 वीं बटालियन की संयुक्त कोबरा 204 और सीआरपीएफ कार्यवाही में धरमवारम चिंतावागु नदी किनारे से एक माओवादी मिलिशिया सदस्य गुण्डी बदरैया निवासी धरमावरम को पकड़ा गया। दोनों को गिरफ्तार कर किया गया, जहां से रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ में पिछले 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य, जानें सक्रिय मरीजों के आकड़े