हल्द्वानी: पर्यटन सीजन शुरू, कुमाऊं मंडल विकास निगम के सभी गेस्ट हाउस फुल
हल्द्वानी,अमृत विचार। पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल, भीमताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बुकिंग फुल होने लगी है। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में लोग नैनीताल पहुंचने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक माह पहले से ही लोगों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस बुक करने शुरू कर दिए थे। इससे …
हल्द्वानी,अमृत विचार। पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल, भीमताल समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बुकिंग फुल होने लगी है। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में लोग नैनीताल पहुंचने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक माह पहले से ही लोगों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस बुक करने शुरू कर दिए थे। इससे केएमवीएन को भी काफी मुनाफा होने की उम्मीद है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम ने पर्यटकों को रिझाने के लिए गेस्ट हाउस का नवीनीकरण कार्य पूरा कर दिया है। हर गेस्ट हाउस में लाखों खर्च कर हाईटेक बनाया गया है। हाईटेक होने से अधिक संख्या में लोग बुकिंग कर रहे हैं। इससे केएमवीएन की आय भी अच्छी हो रही है। केएमवीएन के प्रबंधक एपी वाजपेयी का कहना है कि पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से केएमवीएन को करोड़ों का घाटा पहुंचा है। ऐसे में इस नुकसान से उभरने के लिए होटलों व गेस्ट हाउसों को सजाया गया है, जिससे केएमवीएन की अच्छी आय हो सके।
पर्यटन सीजन से रोडवेज की भी चांदी
पर्यटन सीजन शुरू होने से रोडवेज की आय में भी बढ़ोतरी हुयी है। प्रतिदिन कोठगोदाम व हल्द्वानी डिपो में लगभग 30 लाख की कमाई की जा रही है। इससे कर्मचारियों को परिवहन निगम के कर्ज से उबरने के पूरी उम्मीद है। निगम कर्मचारियों का कहना है कि फरवरी माह का वेतन जारी हुआ है लेकिन मार्च का वेतन अब तक नहीं मिला है। पर्यटन सीजन से कमाई के बाद कर्मचारियों को नियमित वेतन जारी होने की पूरी उम्मीद है।
