बरेली: दिल्ली से घर आया रिश्तेदार, बांट दिया संक्रमण, दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा में कोरोना के नये मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली से लौटने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि भी हो रही है लेकिन अगर आपके घर में भी कोई सगा संबंधी आया है तो सावधान हो जाइए क्योंकि उसके संपर्क में आने से …
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा में कोरोना के नये मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली से लौटने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि भी हो रही है लेकिन अगर आपके घर में भी कोई सगा संबंधी आया है तो सावधान हो जाइए क्योंकि उसके संपर्क में आने से संक्रमण की जद में आ सकते हैं।
बुधवार को एक ही परिवार की मां और पुत्री जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनके यहां हाल ही में एक रिश्तेदार दिल्ली से आया था। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार हो गई है।
क्या है पूरा मामला
शहर के राजेंद्र नगर के गुलमोहर पार्क निवासी 80 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय उनकी पुत्री ने बुधवार को निजी लैब में अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जब दोनों संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो पता चला कि 14 अप्रैल को उनका एक रिश्तेदार दिल्ली से उनके घर आया था, 18 को वापस दिल्ली लौट गया।
लक्षण होने पर 19 अप्रैल को उसने अपनी कोविड जांच कराई, जिसमें युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक के सूचना देने पर दोनों मां-बेटी ने भी जांच कराई, जिसमें वे संक्रमित मिली हैं। सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि दोनों ही संक्रमित महिलाएं कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
